

वास्तु शास्त्र एक प्राचीन भारतीय विज्ञान है जो घर में सकारात्मक ऊर्जा सुख-समृद्धि और खुशी लाने में बहुत महत्वपूर्ण है। घर में अगर वास्तु दोष हो तो उससे ना सिर्फ नेगेटिव एनर्जी आती है बल्कि आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु टिप्स बताएंगे, जिससे घर में सुख-समृद्धि बढ़ेगी। इससे परिवार के सभी सदस्यों के लिए सौभाग्य भी आता है।
घर से बाहर जाते समय जरूर करें ये काम
– सोमवार के दिन घर से निकलने से पहले खुद को आईने में जरूर देख लें। मंगलवार के दिन घर से निकलने से पहले कुछ मीठा खा लें। बुधवार के दिन धनिये का एक पत्ता खाकर बाहर निकलें।
– गुरुवार के दिन अगर आप किसी खास काम से बाहर जा रहे हैं तो सरसों के कुछ दाने अपने मुंह में डाल लें। शुक्रवार के दिन दूध से बनी चीजों का सेवन करें।
– अगर आप शनिवार को किसी काम से निकल रहे हैं तो निकलने से पहले घी खा लें। अगर आप रविवार के दिन किसी खास काम से बाहर जा रहे हैं तो अपने साथ एक सुपारी का पत्ता जरूर रखें।
ये वास्तु टिप्स भी आएंगे काम
– घर और उसके आस-पास की ऊर्जा में सकारात्मक बदलाव लाने से जीवन स्तर ऊंचा हो सकता है।
– रोजाना देवी दुर्गा की पूजा करें। मां दुर्गा के चरणों में लौंग, चूड़ियां, कपूर, गुड़हल के फूल, सिन्दूर और इत्र रखें और ध्यान करें। बड़ों का सम्मान करें। इससे मां प्रसन्न होगी।
– सामाजिक प्रतिष्ठा पाने के लिए सूर्य देव की आराधना करें। सूर्य देव को प्रणाम करें और पीले कपड़े का टुकड़ा और लाल चंदन का दान करें।
– अपने आप को हमेशा सकारात्मक ऊर्जा से भरे लोगों के साथ घेरें। घर से बाहर निकलने से पहले सिन्दूर का टीका लगाएं।
– श्री राधा कृष्ण परम सुख के सागर माने जाते हैं और यही कारण है कि हमें अपने घर में उनकी तस्वीरें लगानी चाहिए। इसके अलावा बेडरूम में श्री राधा-कृष्ण की तस्वीर लगाने से पति-पत्नी में प्यार बना रहता है।