जालंधर (TES): फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है। ऐसे में ये महीना सभी प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास होता है। बता दें, इसके हर दिन का कोई न कोई मतलब होता है। बता दें, आज यानी 7 फरवरी से इस वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। ये सप्ताह 14 फरवरी को खत्म होगा। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि वैलेंटाइन वीक के किस दिन कौन सा डे मनाया जाता है। ऐसे में आप अपने स्पेशल वन को इंप्रेस करने के लिए इस दौरान कुछ खास कर सकते हैं।
7 फरवरी, रोज डे
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 के पहले दिन सभी प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब देकर रोज डे मनाते हैं। ऐसे में अगर आप किसी से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो उनके लिए लाल गुलाब लेकर जाएं।
8 फरवरी, प्रपोज डे
वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे आता है। इस दिन सभी कपल्स अपने दिल की बात अपने प्रेमी से कहते हैं। अगर आपके मन में किसी के लिए कुछ है तो आप उनसे इस प्रपोज डे कर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
9 फरवरी, चॉकलेट डे
इस दिन लव बर्ड्स एक-दूसरे को चॉकलेट देते हैं। इसका मतलब होता है कि इनके रिश्ते व प्यार में हमेशा मिठास बरकरार रहें।
10 फरवरी, टेडी डे
वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को अपने प्यार की निशानी के तौर पर टेडी देते हैं। बता दें, ये सॉफ्ट टॉय दिल की कोमलता का एहसास करवाता है।
11 फरवरी, प्रॉमिस डे
इस दिन कपल्स प्रॉमिस डे मनाते हैं। इस दौरान प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से हमेशा प्यार निभाने का प्रॉमिस यानी वादा करते हैं।
12 फरवरी, हग डे
इस दिन सभी प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। इसके साथ ही इससे दोनों में अपनेपन का एहसास होता है।
13 फरवरी, किस डे
वैलेंटाइन वीक के सातवां दिन प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन वे एक-दूसरे को किस करके अपने प्यार को कबूलते हैं।
14 फरवरी, वैलेंटाइन डे
ये वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन सबसे अहम माना गया है। इस दिन सभी कपल्स एक साथ कहीं घूमने-फिरने, पार्टी आदि करके एन्जॉय करते हैं। ऐसे वे अपने वैलेंटाइन को स्पेशल महसूस करवाते हैं।