

दिल्ली (Exclusive): कोरोना वायरस के संबंधी अब रोजाना राहत भरी खबर सामने आ रहे हैं एक तरफ भारत में कोरोना संक्रमण के मामले और मौतों के आंकड़ों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेशन का काम पहले से कई गुना अधिक तेज हो गया है।
इन सब कदमों से भारत में वैज्ञानिकों की तरफ से संभावित कोरोना की तीसरी लहर के खिलाफ पहले ही तैयारी मजबूत हो गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि वैज्ञानिकों की तरफ से ऐसा कहा जा रहा है कि भारत में अगले दो-तीन महीनों में कोरोना की तीसरी लहर देखने को मिल सकती है।
ऐसे भी कई अटकलें सामने आई है जिसमें कहा गया है कि इनमें बच्चों को सबसे अधिक खतरा हो सकता है। लेकिन अब इस मुश्किल का हल भी निकल गया है। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी फाइजर अब जल्दी 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन बनाने की तैयारी कर रही है।
इस मामले में उसने ट्रायल लेना भी शुरू कर दिया है। फाइजर इंक कंपनी ने मंगलवार को कहा कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन का ट्रायल शुरू करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस ट्रायल के लिए फाइजर ने 4500 से अधिक बच्चों का चुनाव किया है। ये बच्चे अमेरिका, फिनलैंड, पोलैंड और स्पेन के होंगे।
फिलहाल इन ट्रायल में क्या परिणाम सामने आता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इन सब कदमों से ऐसा कहा जा रहा है कि अब कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने तैयारी में सभी देश एक होकर काम कर रहे हैं।
वैक्सीनेशन प्रक्रिया में मजबूती कोरोनावायरस के खात्मे की और बढ़ेगी। ऐसे में इस जंग में अभी लापरवाही बरतना मुश्किल खड़ी कर सकता है। इसीलिए इस को हराने के लिए कोरोनावायरस संबंधित सभी गाइडलाइंस का अच्छे से पालन करें।