दिल्ली (Exclusive): एक तरफ सरकार कोरोनावायरस के संकट से निपटने के बड़े-बड़े दावे कर रही है वहीं दूसरी तरफ आम जनता को आ रही मुश्किलें इन दावों की पोल खोल रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में ही करो ना वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन रुक गया है। हैरानी की बात तो यह है कि देश के सबसे बड़े अस्पताल में से एक एलएनजेपी में भी कल वैक्सीनेशन नहीं हुआ है।
जहां करोना की तीसरी लहर भारत में दस्तक देने की कगार पर पहुंची है वहीं इस मोड़ पर आकर वैक्सीनेशन का रुकना बेहद ही चिंताजनक हालात पैदा कर सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी इस पर चिंता जताते हुए कहा है कि उनके पास वैक्सीनेशन लगाने की क्षमता है लेकिन पर्याप्त वैक्सीन ही नहीं मिल पा रही है।
अगर तथ्यों की मानें तो इस समय केवल राजधानी दिल्ली में ही 500 से अधिक व्यक्ति नेशन सेंटर बंद हो चुके हैं। गौरतलब है कि भारत में पिछले कई दिनों से एक्टिव मामलों की संख्या कम हुई है इसके साथ-साथ रिकवरी रेट में काफी इजाफा हो रहा है लेकिन फिर भी कोरोनावायरस से को अभी बिल्कुल ही खत्म कह देना जल्दबाजी होगी। अब वैक्सीनेशन की कमी आगे चलकर चिंताजनक स्थिति खड़ी कर सकती है।