

उत्तराखंड (Exclusive): उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। सुरंग में फंसी जिंदगियों के बाहर निकलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। वहीं इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
25 दिसंबर तक घर होंगे श्रमिक
अमेरिका से आए एक्सपर्ट द्वारा दिए गए बयान ने सभी को चौंका दिया है। एक्सपर्ट ने कहा है कि मजदूर क्रिसमस यानि 25 दिसंबर तक अपने घर पर होंगे। इस बयान से पीड़ितों के परिजनों की चिंता बढ़ गई है। मतलब अभी एक महीना और लगेगा।
ऊपरी हिस्से पर ड्रिलिंग की तैयारी
सुरंग में ड्रिल करने के लिए भेजी गई ऑगर मशीन नाकाम रही है। इसके बाद अब वर्टिकल यानि सुरंग के ऊपरी हिस्से पर ड्रिलिंग की तैयारी है। बता दें कि, बचाव अभियान शुरू होने के बाद से यह तीसरी बार है जब ड्रिलिंग का काम रूका है।
इससे पहले राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने कहा था कि अगले कुछ घंटों में या कल तक इस ऑपरेशन में सफलता मिल जाएगी। हालांकि उन्होंने आशंका जताई थी कि इसमें और भी बाधाएं आ सकती हैं।