Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestUttarkashi Tunnel Collapse: बढ़ा इंतजार...रेस्क्यू कार्य में फिर अवरोध,...

Uttarkashi Tunnel Collapse: बढ़ा इंतजार…रेस्क्यू कार्य में फिर अवरोध, इस वजह से रोकी गई ड्रिलिंग

उत्तराखंड (Exclusive): उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। वहीं इस बीच, एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, रेस्क्यू कार्य में एक बार फिर से अवरोध पैदा हो गया है।

बताया जा रहा है कि जिस प्लेटफॉर्म पर ड्रिलिंग मशीन टिकी हुई है, उसमें दरारें दिखने के बाद काम रोक दिया गया है। इसके बाद वहां हलचल मच गई। बचाव अभियान शुरू होने के बाद से यह तीसरी बार है जब ड्रिलिंग का काम रूका है।

और भी आ सकती हैं बाधाएं…

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में या कल तक इस ऑपरेशन में सफलता मिल जाएगी। उन्होंने आशंका जताई कि इसमें और भी बाधाएं आ सकती हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने बताया कि मलबे में अमेरिकी ऑगर मशीन से की जा रही ड्रिलिंग के दौरान लोहे का सरिया आ गया था। उसे गैस कटर के माध्यम से काट दिया गया है।

spot_img