

नई दिल्ली (Exclusive): माइक्रोब्लॉगिंग सोशल साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) और ट्वीटडेक के सर्वर डाउन होने के कारण यूजर्स को आज रुकावटों का सामना करना पड़ा।
दरअसल, एक्स में कुछ बदलाव किए जा रहे थे , जिसके कारण एक्स उपयोगकर्ताओं को कुछ देर के लिए रुकावट झेलनी पड़ी। एक्स पर खाली पोस्ट के साथ साथ-साथ किसी की पोस्ट भी नहीं दिखाई दे रही थी।
यूजर्स को पोस्ट करना, किसी की पोस्ट देखना और अपनी प्रोफाइल देखने में भी दिक्कत आई। इसके अलावा यूजर्स के एक्स ओपन करने पर सिर्फ ब्लैंक पेज दिखाई दे रहा था।
हालांकि पेज ब्लैंक के बावजूद सोशल मीडिया पर #TwitterDown कुछ ही मिनटों में ट्रेंड करने लगा। अबतक 4,689 लोगों ने पोस्ट भी किया है। बता दें कि एक्स सुबह 10:30 बजे से डाउन था लेकिन करीब 2 घंटे बाद इसकी सर्विस कर दी गई और अब एक्स फिर से शुरू हो गया है।
बता दें कि एलन मस्क की माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट के लिए यह पहली तकनीकी दिक्कत नहीं है। इससे ठीक एक सप्ताह पहले 14 दिसंबर को यूआरएल रीडायरेक्ट सिस्टम में एक दिक्कत के कारण प्लेटफॉर्म से सभी आउटगोइंग लिंक काम करना बंद कर दिया था, जो आमतौर पर उपयोगकर्ता गतिविधि को ट्रैक करता है।