Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestराम रहीम के पंजाब में सत्संग को लेकर बवाल,...

राम रहीम के पंजाब में सत्संग को लेकर बवाल, रोकी गई बसें

बठिंडा (TES): पंजाब में सिरसा डेरा मुखी राम रहीम के सत्संग को लेकर बवाल हो गया है। सत्संग स्थल की तरफ जाने वाली बसों को रोके जाने की खबर है जिसके बाद भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।

डेरा सिरसा मुखी गुरमीत राम रहीम की तरफ से रविवार को ऑनलाइन सत्संग किया जा रहा है। इस सत्संग को सुनने के लिए पंजाब भर से डेरा प्रेमी बठिंडा के गांव सलाबतपुरा में स्थित डेरा में पहुंच रहे हैं। डेरा मुखी की ऑनलाइन सत्संग का विरोध करने पहुंचे अमरीक सिंह अजनाला को बठिंडा के एंट्री  प्वाइंट पर ही पुलिस ने रोक लिया है।

वहीं फरीदकोट के गांव बहिबल कलां में चल रहे इंसाफ मोर्चे ने सलाबतपुरा सत्संग में भाग लेने जा रहे डेरा सिरसा के प्रेमियों की बसों को रोका गया है और मोर्चा के पास से गुजर रही 3 बसों को रोक कर रोष जताया जा गया है।

क्यों विवादों में डेरा सलाबतपुरा

बठिंडा का सलाबतपुरा आश्रम 2010 के बाद विवादों में आया था। इसी आश्रम में राम रहीम ने खुद को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के अवतार में ढालने का प्रयास किया और संगत के बीच आया था। जिसके बाद सिख संगत में उसके खिलाफ विरोध बढ़ गया था।

SGPC कर रही विरोध

वहीं SGPC डेरा मुखी की पैरोल के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है। SGPC प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी का कहना है कि 14 महीनों में 4 बार डेरा मुखी को पैरोल दी जा चुकी है। फिर भी उसे बार-बार पैरोल दी जा रही है।

इस बार फिर राम रहीम ने किरपाण के साथ केक काटा। जिसके बाद सिखों में उसके खिलाफ विरोध है। SGPC का आरोप है कि राम रहीम जानबूझ कर सिखों को भड़का रहा है।

Read More

पंजाब में भाजपा नेता को फोन पर धमकी- कहा तेरा काऊंटडाऊन शुरू

पंजाब में बड़ी घटना- पुलिस कर्मी ने महिला कांस्टेबल को मारी गोली और फिर उठाया ये कदम

Monthly Rashifal: 1 फरवरी से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें अपना भविष्य

फिर गायब होगी धूप, पंजाब में बरसेंगे बादल इन दो दिन

spot_img