जालंधर (Exclusive): पंजाब के जालंधर शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ लोग लिफ्ट में फंस गए। दरअसल, शहर के बीएमसी चौक पर मौजूद मशहूर मिडलेंड फाइनेंस सेंटर में कुछ लोग लिफ्ट में फंस गए। इस बात की जानकारी दफ्तर के 2 कर्मियों ने दी है।
कर्मचारियों ने लिफ्ट की मेंनटेंनस पर आरोप लगाए हैं। कर्मचारियों ने कहा कि लिफ्ट की मेंनटेंनस के उन्होंने डायरेक्टर परमिंदर को फोन किया था लेकिन उसने कॉल रिसिव नहीं किया। अगर लिफ्ट में फंसे लोगों को कुछ हो जाए तो उनके परिवार वाले उन्हें भला बुरा कहेंगे।
आरोप है कि लोग सुबह 9 बजे से लिफ्ट में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि बिल्डिंग की लाइट और जरनेटर भी नहीं चल रहा है। हंगामे के बाद अब कर्मी डीजल लेकर आए है। लिफ्ट के मेनटेंनस कर्मी ने भी बात करने से मना कर दिया।
लिफ्ट मेनटेंनस के डायरेक्टर भी फोन नहीं उठा रहे। ऐसे में दफ्तर के कर्मियों द्वारा हंगामा करने के बाद मेंटनेंस कर्मी ठीक करने में जुट गए।