इसी के साथ, नए नियम गूगल जीमेल अकाउंट और पर्सनल जीमेल अकाउंट पर भी लागू होंगे। लॉकर एग्रीमेंट 31 दिसंबर 2023 तक पूरा करना होगा। इसके अलावा कई यूपीआई आईडी बंद हो रही हैं। ऐसे में आपको 31 दिसंबर से पहले सारे काम निपटा लें। अन्यथा आप मोबाइल फोन से यूपीआई पेमेंट नहीं कर पाएंगे। साथ ही सिम कार्ड भी ब्लॉक हो सकता है।
UPI से भुगतान नहीं हो पाएगा
हालांकि जिन लोगों ने एक साल या उससे अधिक समय तक यूपीआई आईडी यूज नहीं की है तो उन्हीं की यूपीआई आईडी 31 दिसंबर 2023 के बाद निष्क्रिय हो जाएगी। इसका मतलब है कि 1 जनवरी 2023 से आप Google Pay, Phone Pay और Paytm जैसे UPI पेमेंट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इससे बचने के लिए यूपीआई आईडी को 31 दिसंबर तक ब्लॉक करना होगा।
नए सिम कार्ड नियम
नए साल से यूपीआई सिम कार्ड लेना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि सरकार नए नियम लागू कर रही है। इसके तहत नया सिम लेते समय बायोमेट्रिक विवरण देना जरूरी होगा। यह बिल राज्यसभा और लोकसभा से पारित हो चुका है। इसके बाद यह बिल कानून बन जाएगा।
ये जीमेल अकाउंट बंद हो जाएंगे
जी-मेल खाते जिनका उपयोग एक या दो वर्ष से नहीं किया गया हो। गूगल ऐसे सभी जीमेल अकाउंट बंद कर देगा। नया नियम पर्सनल जीमेल अकाउंट पर लागू होगा लेकिन नया नियम स्कूलों और बिजनेस अकाउंट पर लागू नहीं होगा। ऐसे में अगर आपने पुराना जीमेल अकाउंट इस्तेमाल नहीं किया है तो उसे एक्टिव रखना चाहिए।
लॉकर समझौता
भारतीय रिजर्व बैंक ने लॉकर समझौते का नवीनीकरण 31 दिसंबर, 2023 तक पूरा करना अनिवार्य कर दिया है। आपको बता दें कि नया लॉकर नियम नए साल से लागू होना है। ऐसे में आपको 31 दिसंबर तक मंजूरी देनी होगी। अन्यथा आप लॉकर का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
डीमैट खाताधारक
डीमैट खाताधारक को 31 दिसंबर तक नॉमिनी की जानकारी अपडेट करनी होगी। पहले इसकी समय सीमा 30 सितंबर थी, जिसे तीन महीने बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है।