

अमृतसर (Exclusive): केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वीरवार को अटारी सरहद पर पहुंच देश का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया। बता दें कि, इस तिरंगे की उंचाई 418 फुट है। खास बात यह है कि ये तिरंगा एक खास सर्विलांस तकनीक से सुसज्जित है। टॉप पर एक सिस्टम लगाया गया है, जो जवानों की सरहद पर निगरानी में मदद करेगा।
मेरे जीवन का सबसे अभूतपूर्व काम
इस मौके गडकरी ने कहा, “आज मेरे जीवन का सुनहरा दिन है। मैं पहली बार बाघा बॉर्डर पर आया हूं। सबसे ऊंचा एक झंडा यहां लगाया गया है। ये जगह राष्ट्रभक्ति कि लिए प्रेरित करने वाली है। जब परेड देखते हैं तो रोमांचित होते हैं। आज उसका अनुभव भी मुझे मिलेगा। मेरे जीवन में अनेक काम हुए हैं लेकिन ये सबसे अभूतपूर्व काम है…।”
इससे पहले गडकरी ने अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब में माथा टेका। इस दौरान उन्होंने सरबत के भले के लिए अरदास की। इसके बाद वह दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हमेशा भविष्य को देखते हुए योजनाएं बनाएं। मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ मौजूद रहे।
वहीं सीएम मान ने कहा कि जल्द ही इस एक्सप्रेस वे को भारतवासियों का समर्पित किया जाएगा। पंजाब सरकार की तरफ से हर तरह का सहयोग एनएचएआई को दिया जा रहा है। जैसे ही ये एक्सप्रेस वे शुरू होगा रोजगार व व्यापार के मौके मिलेंगे।