

राजस्थान (TES): केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी कल शादी के बंधन में बंध गई। केंद्रीय मंत्री ने अपनी बेटी की शादी राजस्थान में रॉयल तरीके से की। वहीं बात इनके दामाद की करें तो वे कनाडा में रहने वाले हैं, जिनका नाम अर्जुन भल्ला है। वे एक एडवोकेट है। बेटी की शादी में भले ही कुछ खास व करीबी मेहमान ही शामिल हुए लेकिन वे इस दौरान खूब नाचते हुए नजर आई। बेटी की शादी में नाचते हुए स्मृति की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
जोधपुर के निकट नागौर जिले के खिमसर किले में हुआ विवाह
बात शादी की करें तो शैनेल ईरानी ने बुधवार और वीरवार को जोधपुर के निकट नागौर जिले के 16वीं सदी के खिमसर किले में अपनी सारी रस्में पूरी करते हुए विवाह किया। बेटी की शादी खास मौके पर स्मृति के पति जुबीन ईरानी मंगलवार को ही वहां पहुंच गए थे। मगर संसद का सत्र होने के चलते स्मृति ईरानी खुद बुधवार सुबह जोधपुर पहुंच पाई। वे सड़क मार्ग से किले तक पहुंची।
गजेंद्र सिंह खिमसर का धरोहर होटल
मिली जानकारी के अनुसार, जिस किले में शैलेन ने सार फेरे लिए वह प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके गजेंद्र सिंह खिमसर का धरोहर होटल है। खिमसर किले के एक अधिकारी ने बताया कि होटल में शादी के लिए सभी उचित इंतजाम थे। उन्होंने पूरी कोशिश की कि यहां आने वाला हर मेहमान खुश हो पाएं।
साल 2021 में शैनेल ईरानी ने की थी शादी
बता दें, शैनेल ईरानी ने 2021 में अर्जुन भल्ला से सगाई कर ली थी। इसके बाद 2023 में उन्होंने भारत में स्थित खिमसर किले में कम मेहमानों के साथ ही शादी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने शादी में केवल अपने करीबी 50 लोगों को ही शामिल किया। शादी में कोई भी वीआईपी मेहमान नहीं बुलाया गया।