Sunday, July 6, 2025
HomeLatestगृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को PM ऋषि सुनक ने...

गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को PM ऋषि सुनक ने किया बर्खास्त, जानें आखिर क्या है इसका कारण

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इस समय चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, इसका कारण यह है कि उन्होंने अपने सबसे वरिष्ठ मंत्रियों में से एक गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया है। अब सभी के मन में यह सवाल है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?

तो आइए जानते हैं इसका कारण। सुएला के एक लेख को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा था। उन्होंने लंदन पुलिस पर फिलिस्तीन समर्थक होने का आरोप लगाया था। कहा था कि फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति बहुत उदार रवैया अपना रही है।

बता दें कि, पिछले हफ्ते लंदन में फिलिस्तीन के समर्थन में एक प्रदर्शन आयोजित किया था। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनों को रोका। उसके लिए जो रवैया अपनाया गया उससे सुएला नाराज थीं। उन्होंने अपने लेख में ऋषि सुनक पर निशाना साधा था।

उल्लेखनीय है कि, सुएला इससे पहले भी चर्चा में रही हैं। सुएला ने कहा था कि ब्रिटेन के शहरों में फुटपाथ पर रहने वाले लोग अपनी मर्जी से वहां रहते हैं और ये उनकी लाइफस्टाइल च्वॉइस है। उनके इस बयान से हंगामा मचा था।

spot_img