पंजाब डेस्क (Exclusive): एशियन गेम्स में भारतीय एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है। वहीं इस गेम्स में पंजाब के दो खिलाड़ियों ने भी कमाल कर दिखाया, जिससे उनकी वाहावाही हो रही है। दोनों खिलाड़ियों की जीत से राज्य में खुशी का माहौल है।
मोगा जिले के गांव खोसा पांडो के रहने वाले तजिंदर पाल सिंह तूर ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है। तजिंदर तूर भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ शॉट पुटर में से एक माने जाते हैं। उन्होंने 20.36 मीटर थ्रो करके यह उपलब्धि हासिल की है।
किसान परिवार में जन्में तूर बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था। तूर ने जून 2017 में पटियाला में फेड कप नेशनल सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लिया। यहां उन्होंने 20.40 मीटर थ्रो करके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड किया। इस बाद वह आगे बढ़ते गए।
वहीं होशियारपुर जिले के माहिलपुर कस्बे की रहने वालीं भारतीय एथलीट हरमिलन बैंस ने चीन में एशियाई खेलों में 1500 मीटर में रजत पदक जीतकर परिवार का नाम रोशन किया है। बेटी के प्रदर्शन से पिता अमनदीप सिंह बेहद खुश नजर आएं।