Sunday, July 27, 2025
HomeLatestSalman Khan के फार्महाउस में घुसे दो लोग, पुलिस...

Salman Khan के फार्महाउस में घुसे दो लोग, पुलिस ने बरामद किए फर्जी आधार कार्ड

मुंबई (EXClUSIVE): बॉलीवुड दबंग सलमान खान की सुरक्षा का मुद्दा लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, हाल ही में सलमान के फार्म हाउस पर दो अज्ञात युवाओं के घुसने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस पर हुई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों आरोपियों के पास से फर्जी पहचान पत्र भी मिले हैं।

खुद को बताया सलमान का फैन
बता दें कि इन दोनों ने खुद को सलमान खान का फैन बताया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों लोगों से सख्ती से पूछताछ कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार शाम करीब 4 बजे दो संदिग्ध लोग सलमान खान के फार्महाउस में घुसने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें देखकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका। इसके बाद फार्म हाउस के मैनेजर को भी बुलाया गया।

फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए
पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के पास से फर्जी आधार कार्ड मिले। दोनों की पहचान अजेश कुमार गिल और गुरसेवक सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि ये पंजाब और राजस्थान के रहने वाले हैं। फिलहाल दोनों युवक पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है।

गौरतलब है कि दबंगखान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से कई बार जान से मारने की धमकी मिली है। इसके चलते उनकी सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई है। किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए एक्टर हर वक्त टाइट सिक्योरिटी में रहते हैं।

spot_img