

कोटा (EXClUSIVE): राजस्थान के कोटा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां 18 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने अपने माता-पिता के लिए एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें लिखा था कि वह जेईई करने में असमर्थ है।
मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा ने परीक्षा से दो दिन पहले उसने यह कदम उठाया। जेईई मेन्स की तैयारी कर रही पीड़िता ने कोटा के शिक्षा नगरी इलाके में अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली। उसकी परीक्षा 31 जनवरी को होने वाली थी।
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में निहारिका ने खुद को “सबसे बुरी बेटी” बताया और कहा कि यह “उसका आखिरी रास्ता” था। छात्रा ने नोट में लिखा, “मम्मी और पापा, मैं जेईई नहीं कर सकती इसलिए, मैं आत्महत्या कर रही हूं। मैं हारी हुई हूं। मैं ही इसकी वजह हूं। मैं सबसे बुरी बेटी हूं। सॉरी, मम्मी और पापा। यह आखिरी विकल्प है।”
कोटा में करीब एक हफ्ते में और कुल मिलाकर इस साल यह दूसरी आत्महत्या है। उत्तर प्रदेश का एक छात्र, जो कोटा में निजी कोचिंग के माध्यम से NEET की तैयारी कर रहा था, ने 23 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी। मुरादाबाद के रहने वाले छात्र मोहम्मद जैद की उम्र 17 या 18 साल थी। उसका शव उसके कमरे में लटका हुआ पाया गया। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।