Thursday, July 24, 2025
HomeLatestमहंगी हुई TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कितनी हुई...

महंगी हुई TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कितनी हुई कीमत

नई दिल्ली (TE): आज से फेम II ईवी सब्सिडी दरों में कमी आ गई है। ऐसे में अब टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटरों को महंगा करने की बात की है। कंपनी के निर्माता ने एक बयान जारी कर इस स्कूटर की कीमत के बारे में बताया है।

इतने में पड़ेगा स्कूटर

बता दें, ई-स्कूटर की कीमत 17,000 से 22,000 रुपए के बीच बढ़ने की संभावना है। वहीं यह इस बात पर निर्भर करेगा कि ग्राहक किस वेरिएंट को लेने वाले हैं। बता दें, कंपनी ने दूसरी बार कुछ हफ्तों में ही iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ा दी है।

ऐसे में टीवीएस मोटर कंपनी में इलेक्ट्रिक वाहनों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनु सक्सेना ने बताया कि फेम II संशोधन के बाद 1 जून, 2023 से टीवीएस आईक्यूब की कीमतों में बढ़ोतीर हुई है। अब ये 17,000 से 22,000 रुपे की रेंज में बिकेगी। मगर सही कीमत को इसके वेरिएंट पर तय किया जाएगा।

कितनी है कीमत

अभी बढ़ी कीमत से पहले iQube और iQube S इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.66 लाख रुपए और 1.68 लाख रुपए (फेम II सब्सिडी के बिना, एक्स-शोरूम बेंगलुरु) के बीच थी। केंद्र ने FAME II योजना के जरिए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की एक्स-शोरूम कीमत का सिर्फ 15% सब्सिडी के रूप में देने का फैसला किया है। मगर मई तक सरकार ने 40% तक की सब्सिडी दी थी।

सबसे अधिक बिकने वाली iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर

जानकारी के लिए बता दें कि iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी श्रेणी के सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है। कंपनी ने अप्रैल 2022 से इस साल मार्च तक इस स्कूटर के करीब 1 लाख यूनिट्स बेचे हैं। वहीं मई में महीने में इसके करीब 20,000 यूनिट्स बिके हैं।

spot_img