

मुम्बई (TES): टीवी इंडस्ट्री से एक बहुत ही दुखभरी खबर सामने आई है। पॉपुलर टीवी सीरियल ‘अनुपमां’ में रूपाली गागुंली की मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री माधवी गोगटे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
माधवी का रविवार को निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक, वह कुछ दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित थीं और इसी वजह से उन्हें मुंबई के सेवेन हिल्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन रविवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और फिर उनका निधन हो गया।
माधवी 58 साल की थीं और वह कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। वहीं, अभिनेत्री के निधन के बाद सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि देते दिखाई दे रहे हैं।
रूपाली गांगुली ने माधवी गोगटे को याद कर सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपना दुख व्यक्त किया है। रूपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लिखा है, ‘बहुत कुछ अनकहा रह गया।
सद्गति माधवीजी। माधवी ने अनुपमा सीरियल में पहले अनुपमा की मां का रोल निभाया था। बाद में उनकी जगह सविता प्रभुने को ले लिया गया।’ इसके साथ ही रूपाली गांगुली ने माधवी संग अपनी दो तस्वीरें भी लगाई हैं, जिसमें दोनों एक साथ काफी खुश नजर आ रही हैं।