मुंबईः टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल पिछले साल ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थी लेकिन वह इस बीमारी से लड़ी और इस जानलेवा बीमारी को मात दी। मगर, अब वह कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस से पीड़ित हो गई हैं, जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। 42 वर्षीय एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया, “यह छाती में उपास्थि की चोट है।”
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने बताया, “मार्केट में नई बीमारी लाई हूं। इसे कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस कहते हैं, है ना फैंसी? (ये चेस्ट में एक चोट है)। इसका संभावित कारण रेडिएशन, ऑस्टियोपेनिया के लिए लगाए गए इंजेक्शन का साइड इफेक्ट या लगातार खांसी हो सकती है। इस बीमारी के चलते उन्हें उठने-बैठने, हंसने में दिक्कत हो रही है। यहां तक की उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ होती है।
उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘मुझे अपने हाथ का उपयोग करते समय, लेटते समय या लगभग हर चीज में दर्द होता है। नहीं, मैं इसके बारे में हमेशा पॉजिटिव नहीं रहती लेकिन मैं शायद ही कभी नेगेटिव होती हूं इसलिए अपने सीने को थामकर, मैं जिम पहुंच गई, क्योंकि आप जानते हैं ये मेरी सबसे प्यारी जगह है?’
क्या है बीमारी?
दरअसल, कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस एक ऐसी बीमारी है, जिसमें छाती में मौजूद कार्टिलेज में चोट लग जाती है। इसके कारण सीने की पसलियों में सूजन आ जाती है।