

जालंधर (Exclusive): मौसम के बदलते करवट ने किसानों के साथ-साथ आम जनता को भी राहत पहुंचाई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जालंधर सहित पूरे पंजाब में हो रही झमाझम बारिश के कारण आम जनता को अब रोजाना लग रहे पावरकटों से आजादी मिलेगी।
जी हां बारिश के कारण 12 हजार मेगा वाट की मांग अब 9 हजार पर आ गई है। इसी के साथ साथ बीते देनी है तलवंडी साबो का बंद पड़ा यूनिट भी चालू कर दिया गया है। जिसके बाद आम जनता को पावर कट से आजादी मिलेगी वहीं इंडस्ट्री भी अब फिर से अपनी रफ्तार से दौड़ेगी।
अगर दूसरी और मौसम की बात करें तो जालंधर में मौसम अभी कुछ दिनों तक और सुहावना ही रहने वाला है। पिछले 1 महीने से सता रही गर्मी अगले 4 दिनों तक दिखाई नहीं देगी।
अगर मौसम विभाग की मानें तो जालंधर में अगले 4 दिनों तक हल्की बारिश के साथ-साथ आंशिक बादल देखने को मिल सकते हैं। विभाग ने बताया कि इस सप्ताह जालंधर का मौसम बेहद सुहावना रहने वाला है।
Read More
- बड़ी खबर: पंजाब में सरकारी दफ्तर के समय के नए निर्देश जारी
- 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के अहम सदस्य का निधन
- इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ PM की बैठक आज, होगी ये चर्चा
- हिमाचल के इस एरिया में आज 4 बजे के बाद No Entry
- अब कैबिनेट की अहम समितियों में भी स्मृति इरानी, भूपेंद्र यादव और सिंधिया को मिली जगह
- बड़ी खबर: भारत में जेएमबी के 15 आंतकवादी पड़ोसी देश से घुसे, जांच में जुटी STF
- जानें, मंगलवार के दिन ही क्यों की जाती है बजरंग बली की पूजा