Sunday, April 20, 2025
HomeCity Newsमौसम की करवट ने दी आम जनता को राहत,...

मौसम की करवट ने दी आम जनता को राहत, जानिए अगले 4 दिनों का लेटेस्ट Weather Update

जालंधर (Exclusive): मौसम के बदलते करवट ने किसानों के साथ-साथ आम जनता को भी राहत पहुंचाई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जालंधर सहित पूरे पंजाब में हो रही झमाझम बारिश के कारण आम जनता को अब रोजाना लग रहे पावरकटों से आजादी मिलेगी।

जी हां बारिश के कारण 12 हजार मेगा वाट की मांग अब 9 हजार पर आ गई है। इसी के साथ साथ बीते देनी है तलवंडी साबो का बंद पड़ा यूनिट भी चालू कर दिया गया है। जिसके बाद आम जनता को पावर कट से आजादी मिलेगी वहीं इंडस्ट्री भी अब फिर से अपनी रफ्तार से दौड़ेगी।

अगर दूसरी और मौसम की बात करें तो जालंधर में मौसम अभी कुछ दिनों तक और सुहावना ही रहने वाला है। पिछले 1 महीने से सता रही गर्मी अगले 4 दिनों तक दिखाई नहीं देगी।

अगर मौसम विभाग की मानें तो जालंधर में अगले 4 दिनों तक हल्की बारिश के साथ-साथ आंशिक बादल देखने को मिल सकते हैं। विभाग ने बताया कि इस सप्ताह जालंधर का मौसम बेहद सुहावना रहने वाला है।

Read More

spot_img