Friday, April 25, 2025
HomeLatestPunjab में फिर ट्रिपल मर्डर, कलयुगी बेटे ने मां-बाप...

Punjab में फिर ट्रिपल मर्डर, कलयुगी बेटे ने मां-बाप और भाई को उतारा मौत के घाट

जालंधर (Exclusive): पंजाब के महानगर जालंधर में देर रात एक खौफनाक वारदात की खबर सामने आई है। लांबड़ा थाने के अधीन टावर एन्क्लेव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई।

जानकारी के मुताबिक, मृतकों में जसबीर सिंह (55 वर्ष), उनकी पत्नी अमृतुपाल कौर और बेटा गगनदीप शामिल हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि छोटे बेटे ने अपने पिता, मां और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।

इस घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी मिलते ही एस.एस.पी. मुखविन्द्र सिंह भुल्लर व पुलिस के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने कहा कि हत्या का शक परिवार के दूसरे बेटे पर है जिसका नाम हरप्रीत सिंह है। फिलहाल वह फरार है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। साथ ही पुलिस सी.सी.टी.वी. कैमरे भी खंगाल रही है।

spot_img