Saturday, April 26, 2025
HomeBreaking News24 घंटे के अंदर एक और जगह भूकंप के...

24 घंटे के अंदर एक और जगह भूकंप के तेज झटके, मची अफरा-तफरी

अहमदाबाद (Exclusive): पिछले कई दिनों से भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। बीते दिन ही अभी कटरा में 3.8 रिक्टर पैमाने से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लेकिन अभी इस बात को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि भारत के एक और क्षेत्र में भूकंप के झटके आने की सूचना मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के जामनगर शहर और उसके आसपास बीते दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह झटके इतनी भयानक थी कि इनको 4.3 रिक्टर पैमाने पर मापा गया है। यह झटके शाम 7:13 पर महसूस किए गए हैं जिसमें ऊंची ऊंची बिल्डिंग में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।

आसपास अफरा-तफरी के माहौल में लोग खुली जगह पर भागने के लिए बेचैन होने लगे। हालांकि यह भी सूचना मिली है कि इस भूकंप के झटकों से अभी तक किसी भी तरीके के नुकसान की खबर नहीं है। यह बेहद ही हैरानी जनक बात है कि 24 घंटे के अंदर अंदर एक और जगह भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। फिलहाल वहां के लोगों में अभी भी डर का माहौल दिखाई दे रहा है।

spot_img