Friday, September 20, 2024
Trulli
HomeLatestJalandhar-Ludhiana रेल ट्रैक पर गिरा पेड़, बंद हुआ रेल...

Jalandhar-Ludhiana रेल ट्रैक पर गिरा पेड़, बंद हुआ रेल यातायात

जालंधर (Exclusive): जालंधर तथा आस पास के इलाकों में आज सुबह हुई तेज बारिश और तेज हवाओं के कारण मौसम में बदलाव हुआ है। लेकिन इसके कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

इसी के तहत कई जगह पर वृक्ष गिरने और पानी भरने की भी ख़बरें सामने आयी है। जालंधर से लुधियाना को जाने वाला रेल ट्रैक भी इस कारण कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ है।

ख़बर मिली है कि जालंधर से लुधियाना को जाता रेल ट्रैक गोराया के पास पेड़ गिरने के कारण कुछ देर के लिए बंद रहा क़रीब मिनट बाद ट्रैक क्लीयर किया गया।

जिसके बाद रेल यातायात बहाल हो पाया इस दौरान क़रीब 4 प्रमुख गाड़ियां प्रभावित रहीं । करीब 45 मिनट तक रेल मार्ग बाधित रहा। 

उधर शहर में तेज बारिश के कारण कई सड़कों पर पानी भर गया है। सुबह सवेरे दफ्तरों को जाने वाले लोगों को इसी कारण भारी दिक़्क़त का सामना भी करना पड़ा।

बादल इतने घने छाए की शहर में पूरी तरह से अंधेरा छा गया है। बारिश इतनी तेज है कि इसके कारण दोपहिया व अन्य वाहनों को चलने में दिक़्क़त हो रही थी ।

कुछ ऐसा ही हाल लुधियाना का भी रहा। यहां भी तेज हवाओं के साथ तेज बारिश शुरू हो गई है।

spot_img