करतारपुर(TE): पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर आज सुबह जालंधर में कई प्राईवेस बसों को रोक कर चैकिंग की। बता दें, इस बारे में किसी को पहले से कोई खबर नहीं थी। मंत्री जी ने सुबह करीब 9.30 बजे से चैकिंग का काम शुरू कर दिया था।
इस जगह हुई बसों की चैकिंग
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रांसपोर्ट विभाग जालंधर के अधिकारियों समेत जीटी रोड करतारपुर जंगे आजादी यादगार के पास नाका लगाया गया है। वहां पर प्राईवेट बसों को रोककर चैकिंग का काम किया गया। इस दौरान उन्होंने बसों के टैक्स, इंश्योरेंस, लाइसेंस और बाकी के सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच की।
मीडिया से बात करते मंत्री जी ने बताया
वहीं मीडिया से बात करते हुए मंत्री जी ने बताया कि आज प्राईवेट बसों के टैक्स, इंश्योरेंस, लाइसेंस और बाकी के सभी जरूरी दस्तावेजों की चैकिंग हो रही है। इसके साथ ही नियमों का पालन ना करने वाले चालकों और कंडक्टरों को पकड़ने के लिए भी ये रेड यानी चेकिंग की गई है। ऐसे में गलत लोगों को खिलाफ विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाए।
इन कंडक्टरों व चालकों पर हो सकती कार्रवाई
बता दें, सरकार ने महिलाओं को फ्री में सफर करने की सुविधा दी है। मगर फिर भी कई सरकारी बस वाले महिला को बसों में बिठाने से मना कर देते हैं। इस सवाल का जवाब देते मंत्री जी ने कहा कि ऐसे कंडक्टरों, ड्राइवरों पर जुर्माना लगाने के साथ विभाग द्वारा कार्रवाई हो सकती है। इसी के साथ उन्होंने सभी बस चालकों व कंडक्टरों को ईमानदारी से अपना काम करने की सलाह दी।