Saturday, November 16, 2024
Trulli
HomeBreaking Newsट्रेनी चार्टर प्लेन क्रैश, एक पायलट की मौत, दूसरे...

ट्रेनी चार्टर प्लेन क्रैश, एक पायलट की मौत, दूसरे पायलट को बचाया

मुंबई (Exclusive) महाराष्ट्र (Maharashtra)के जलगांव (Jalgaon)  जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक ट्रेनी चार्टर प्लेन (trainee charter plane) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिससे एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरे पायलट की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हेलीकैप्टर क्रैश होते ही जोर का धमाका हुआ। इस पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। इसके बाद ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस और स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया और प्लेन में फंसे पायलटों को बाहर निकाला है।

जलगांव जिले के वडरी तालुका चोपड़ा में हेलीकैप्टर क्रैश हुआ है। गांव से दूर एक खेत में चार्टर प्लेन गिरा है। यह धुले के शिरपुर तहसील में प्राइवेट एविएशन एकेडमी का चार्टर प्लेन है। इस चार्टर प्लेन में दो पायलट थे. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, एक पायलट ने दम तोड़ दिया है, जबकि दूसरे पायलट को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

हालांकि, इस हादसे में किसी अन्य व्यक्ति या ग्रामीण की मौत या जख्मी होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि चार्टर प्लेन में तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जानकारी प्राइवेच एविएशन एकेडमी को दे दी है, वहां से स्टाफ घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है।

Read More

spot_img