

पंजाब (EXClUSIVE): मोगा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रेलवे लाइन पर एक महिला और 7-8 महीने के बच्चे का शव मिला है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा मोगा की रेलवे लाइन पर हुआ, जहां एक महिला अपने 7-8 महीने के बच्चे के साथ जा रही थी। जब वह रेलवे लाइन पार करने ही वाली थी तभी अचानक ट्रेन आ गई और दोनों हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन के नीचे आने से महिला और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है और शव को सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल महिला व बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान एक युवक ने महिला और बच्चे को बचाने की काफी कोशिश भी की लेकिन वह बचा नहीं सका। रेस्क्यू के दौरान युवक की जांघ टूट गई और समाज सेवा समिति ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।
सोसायटी के सदस्य और नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चन्नी ने बताया कि 35 से 40 साल की एक महिला और उसके सात-आठ महीने के बच्चे की ट्रेन के नीचे गिरने से मौत हो गई। जब वहां से गुजर रहे युवक ने इस महिला को बचाने की कोशिश की तो उक्त युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी जांघ टूटने के कारण उसे सिविल अस्पताल मोगा में दाखिल करवाया गयाष