Thursday, October 16, 2025
HomeLatestपंजाब में दर्दनाक हादसा, कार व मोटरसाइकिल में टक्कर...

पंजाब में दर्दनाक हादसा, कार व मोटरसाइकिल में टक्कर में 2 किसानों की मौत

भवानीगढ़ (EXClUSIVE): पंजाब से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब के स्थानीय शहर से संगरूर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर एक कार और मोटरसाइकिल में टक्कर में हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे इतना भयानक था कि मोटरसाइकल पर सवार दो किसानों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों किसान दवा लेकर अपने गांव लौट रहे थे।

थाना सदर संगरूर के पुलिस प्रमुख ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सुखदेव सिंह अपने दोस्त भगवान सिंह के साथ पीजीआई घाबदां कोठी से दवा लेकर भवानीगढ़ लौट रहे थे। जब वो राष्ट्रीय राजमार्ग पर कट से मुड़े तो संगरूर की ओर से आ रही एक कार से उनकी टक्कर हो गए। दोनों किसान सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों ने उन्हें उठाकर भवानीगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन भगवान सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि सुखदेव सिंह की हालात गंभीर होने की वजह से उसे पटियाला रेफर कर दिया गया। मगर, इलाज के दौरान दूसरे किसान की भी मौत हो गई।

थाना सदर संगरूर की पुलिस ने मृतक के बेटे सुखपाल सिंह के बयान दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

spot_img