

जालंधर (TES): वैसे तो आए दिन पंजाब में कहीं न कहीं धरना प्रदर्शन चलता रहता है लेकिन आम लोगों को हो रही परेशानी पर कोई कुछ नहीं बोल रहा। जिसके कारण आण जनता बेहद दुखी है।
अब नए साल के पहले ही दिन जालंधर के पीएपी चौक में फिर से धरना लगाया गया है जिसके कारण चौक से निकलने वालों को भारी दिक्कतों झेलनी पड़ रही हैं।
खासकर सर्दी के मौसम में एक जगह से दूसरी जगह जा रहे लोग रास्ता बंद होने के कारण परेशान हो रहे हैं। जबकि प्रशासन केवल मूकदर्शक बना हुआ है।
रविवार को साल के पहले दिन किसानों और लतीफपुरा के लोगों द्वारा आज जालंधर में पी.ए.पी. चौंक और साथ लगते नेशनल हाईवे को दोनों तरफ से बंद किया गया है।
इस दौरान नेशनल हाईवे पर भारी जाम लग गया है और लोगों को परेशानी का सामने करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा जो उनके घर गिराए गए हैं, उसी जगह पर उन्हें घर दोबारा से बना कर दिया जाए।
Read More
नए साल की शाम जालंधर के हाई अलर्ट ज़ोन में चली तलवारें और दातर
पंजाब की हाई सिक्योरिटी जेल में गैंगस्टर भिड़े
मुफ्त 5G के साथ नया साल, JIO ने पंजाब के इन शहरों में लांच किया 5G
नाबालिग लड़की से दरिंदों ने किया गंदा काम, 2 दोस्त भी थे शामिल
गैर मर्द से गुलछर्रे उड़ा रही पत्नी को पति ने पकड़ा रंगे हाथ
New Year 2023: नए साल पर केतु का प्रभाव, बचने के लिए अपनाएं कुछ खास व आसान उपाय
Royal Enfield बुलेट नहीं बल्कि ये मोटरसाइकिल है लोगों की पहली पसंद!