Monday, February 24, 2025
HomeLatestTamil Nadu में टूरिस्ट बस हुई हादसे का शिकार,...

Tamil Nadu में टूरिस्ट बस हुई हादसे का शिकार, ऊटी घूमने आए थे पर्यटक और…

तमिलनाडु (Exclusive): तमिलनाडु में दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, नीलगिरी जिले के कुन्नूर के पास एक पर्यटक बस खाई में गिर गई। हादसे के बाद हर जगह चीख-पुकार मच गई। लोगों को समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर उनके साथ क्या हो गया।

जानकारी के मुताबिक, बस में दो ड्राइवरों सहित 59 यात्री सवार थे। बस उस समय घाटी में गिर गई, जब वह कुन्नूर से तेनकासी जा रही थी। पर्यटक घूमने के लिए ऊटी आए थे और घर लौट रहे थे। पर उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनके साथ कुछ ऐसा हो जाएगा।

हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय अधिकारी और बचावकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया। जिन यात्रियों को बचाया गया, उनमें से आठ को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित करार कर दिया गया। वहीं कुछ अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस हादसे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवारों को दो लाख रुपये देने का ऐलान किया है। हादसे के बाद मृतक परिवारों के घरों में सन्नाटा पसर गया है।

spot_img