टोक्यो (Exclusive)टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) बिना दर्शको (audience) के आयोजित होंगे। आयोजकों ने गुरुवार को फैसला लिया कि टोक्यो ओलंपिक में दर्शकों को मैदान (field) में आने की परमिशन नहीं मिलेगी।
जापान की सरकार, टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ,ओलंपिक और पैरालंपिक प्रतिनिधियों के बीच बातचीत के बाद ये कदम उठाया गया है।
जापान के ओलंपिक मंत्री ने गुरुवार को घोषणा की कि आपातकाल की वजह से टोक्यों में जिन स्थानों पर ओलंपिक गेम्स का आयोजन होगा, उन स्थानों पर दर्शकों के आने पर बैन होगा।