Friday, April 25, 2025
HomeSportsTokyo Olympics: बैल्जियम से हारी भारतीय हॉकी टीम, रुक...

Tokyo Olympics: बैल्जियम से हारी भारतीय हॉकी टीम, रुक गया विजयी रथ

टोक्यो (Exclusive): टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हॉकी (Hockey) के दूसरे सेमीफाइनल (Semifinal) में भारत को बेल्जियम (Belgium) के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने शुरुआती बढ़त के बावजूद मैच को अपने हाथों से गंवाया।

दुनिया की नंबर दो टीम बेल्जियम ने भारत को न सिर्फ बुरी तरह रौंदा, बल्कि उसका विजयी रथ रोककर फाइनल का टिकट भी हासिल कर लिया। विश्व चैंपियन बेल्जियम के आक्रामक खेल के आगे भारतीय डिफेंस कहीं नहीं टिक पाई और 2-5 से हार गई। हालांकि, भारतीय पुरुष टीम के पास अभी कांस्य पदक जीतने का मौका बाकी है।

उधर दिन के पहले मुकाबले में एथलेटिक्स में भाला फेंक एथलीट अन्नू रानी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं। शॉट पुटर तजिंदरपाल सिंह तूर क्वालीफिकेशन राउंड के साथ अपने टोक्यो 2020 अभियान की शुरुआत करेंगे।

कुश्ती में भी सोनम मलिक को महिलाओं की 62 किग्रा वर्ग के पहले राउंड में हार झेलनी पड़ी। सोनम को एशियन सिल्वर मेडलिस्ट मंगोलिया की पहलवान से हार मिली।

Read More

spot_img