टोक्यो (Exclusive): टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हॉकी (Hockey) के दूसरे सेमीफाइनल (Semifinal) में भारत को बेल्जियम (Belgium) के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने शुरुआती बढ़त के बावजूद मैच को अपने हाथों से गंवाया।
दुनिया की नंबर दो टीम बेल्जियम ने भारत को न सिर्फ बुरी तरह रौंदा, बल्कि उसका विजयी रथ रोककर फाइनल का टिकट भी हासिल कर लिया। विश्व चैंपियन बेल्जियम के आक्रामक खेल के आगे भारतीय डिफेंस कहीं नहीं टिक पाई और 2-5 से हार गई। हालांकि, भारतीय पुरुष टीम के पास अभी कांस्य पदक जीतने का मौका बाकी है।
उधर दिन के पहले मुकाबले में एथलेटिक्स में भाला फेंक एथलीट अन्नू रानी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं। शॉट पुटर तजिंदरपाल सिंह तूर क्वालीफिकेशन राउंड के साथ अपने टोक्यो 2020 अभियान की शुरुआत करेंगे।
कुश्ती में भी सोनम मलिक को महिलाओं की 62 किग्रा वर्ग के पहले राउंड में हार झेलनी पड़ी। सोनम को एशियन सिल्वर मेडलिस्ट मंगोलिया की पहलवान से हार मिली।
Read More
- पंजाब के पूर्व डीजीपी के घर विजिलेंस की रेड
- 6 महीने में किआ ने बेच डाली 1 लाख गाड़ियां
- पढ़े, किस अकाली नेता की बेटी ने थामा भाजपा का दामन
- पीएम ने लॉन्च किया e-RUPI, जानिए किस तरह होगा पेमेंट
- भ्रष्टाचार पर नकेल को मोदी सरकार ने क्या लिया फैसला
- मानसून धमाका ऑफरः इस बैंक ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस की माफ
- राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस को लेकर जाने शिल्पा शेट्टी ने क्या कहा