

जालंधर (TES): दुनियाभर में लोग नए साल के स्वागत में जुटे हुए है। ऐसे में जिला प्रशासन ने जालंधर में न्यू ईयर मना रहे लोगों की सुरक्षा के लिए खास प्रबंध किए है। लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बाहरी सीमी से लेकर अंदरूनी क्षेत्रों तक नाकाबंदी, चेकिंग, पेट्रोलिंग और पीसीआर की मूवमेंट का अरेंजमेंट किया गया है। वहीं लॉ एंड ऑर्डर को बरकरार रखने के लिए सीपी डॉ. एस भूपति ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस टीम के साथ खासतौर पर मीटिंग भी की है।
मीटिंग दौरान डॉ. एस भूपति ने कहा कि नए साल की सैलिब्रेशन करने के लिए करीब 800 मुलाजिम की ड्यूटी लगेगी। वहीं किसी तरह का कोई हंगामा ना हो इसके लिए भी जिला प्रशासन खास ध्यान रख रही है। इसके लिए उन्होंने मॉडल टाउन मार्केट में शनिवार रात 11 और पीपीआर मार्केट में शाम 5 बजे से रात 2 बजे तक नो व्हीकल जोन करने का फैसला किया है। इसका मतलब यह है कि इन दोनों मार्केट में किसी तरह की व्हीकल जाने से रोक रहेगी।
इसके अलावा जिले में हथियार के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने मॉडल टाउन के सब डिवीजन में वेपन ले जाने की मनाही की है। जश्न के दौरान रात 11 पबजे तक वाहनों पर रोक रहेगी। बता दें, डीजीपी गौरव यादव के आदेश के मुताबिक हुल्लबाजी व किसी तरह का कोई हंगामा करने वाले पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।
इस दौरान पुलिस फोर्स सड़कों पर एल्को सेंसर लेकर भी खड़े रहेंगे। ये आदेश जारी करने के पीछे पुलिस व जिला प्रशासक का मकसद है कि नए साल का जश्न बिना किसी परेशानी के हो पाए।