दिल्ली: कृषि कानूनों की आग अभी भी किसानों में थमती नजर नहीं आ रही है। जहां एक तरफ किसान रोजाना सरहदों पर इन कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है वही दूसरी तरफ सरकार अपने फैसले से टस से मस होती नजर नहीं आ रही है। ऐसे में आज भी किसानों के के लिए बहुत बड़ा दिन है। मिली जानकारी के अनुसार आज किसान अपनी संसद जमाएंगे।
किसान आज केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में जंतर-मंतर पर भारी सुरक्षा के बीच एक आंदोलन शुरू करेंगे। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने नौ अगस्त तक अधिकतम 200 किसानों को प्रदर्शन की विशेष अनुमति दे दी है। आज से 200 किसानों का एक समूह पुलिस की सुरक्षा के साथ बसों में सिंघू सीमा से जंतर-मंतर आएगा और वहां पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 5 बजे तक विरोध प्रदर्शन करेगा।
गौरतलब है कि किसान आंदोलन को आठ महीने होने को आए है लेकिन अभी भी किसान इस कानूनों को रद्द करवाने के लिए संघर्ष कर रहे है।