

पंजाब (TE): राज्य के सीएम भगवंत मान आज एक और जिले को तोहफा देने वाले हैं। जी हां, बताया जा रहा है कि वे आज संगरूर दौरे पर पहुंचे हैं।
वे यहां के दिड़बा तहसील कांप्लेक्स और चीमा सब-तहसील कांप्लेक्स का उद्घाटन करने गए हैं। ऐसे में खबरों की माने तो वे संगरूर वालों को आज सीएम मान से एक अच्छी सौगात मिल सकती है।
दिड़बा के एस.डी.एम. ने दी जानकारी
दूसरी ओर दिड़बा के एस.डी.एम. राजेश कुमार ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि सीएम साहिब के संगरूर आने के सारे इंतजाम कर दिए गए हैं। उन्होंने सीेएम की सुरक्षा के लिए खास प्रबंध किए हैं।