Sunday, February 23, 2025
HomeLatestपंजाब में अचानक पलटा टिपर, बीच सड़क मची चीख-पुकार

पंजाब में अचानक पलटा टिपर, बीच सड़क मची चीख-पुकार

माहिलपुर (Exclusive): पंजाब में एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल, माहिलपुर के जैजों रोड पर एक टिपर के पलटने से चीख-पुकार मच गई।

दरअसल, माहिलपुर के जैजों रोड पर सड़क की मुरम्मत चल रही थी। तभी पीर बाबा मद्दूआना वाली गली से गुजरते हुए एक ओवरलोडेड टिप्पर अचानक पलट गया। इसके कारण एक प्रवासी महिला हादसे की चपेट में आ गई और गंभीर घायल अवस्था में उसे अस्पताल भर्ती करवाया गया।

टिप्पर चालक बलजिंदर सिंह ने कहा कि सड़क ऊंची-नीची होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया। महिला वहीं सड़क किनारे मूंगफली की फड़ी लगाकर बैठी थी। हादसा होने के बाद वहां लोगों की भाड़ इक्ट्ठी होगी और राहगीरों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए महिला को सिविल अस्पताल माहिलपुर में भर्ती करवाया।

पुलिस प्रमुख बलजिंदर सिंह मल्ली ने मामले की जानकारी ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच की। उन्होंने बताया कि सड़क ऊंची नीची होने के कारण टिप्पर पलट गया। वहीं, घायल प्रवासी महिला के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

spot_img