

पीलीभीत (Exclusive): उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक बाघ जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाके में घुस गया, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ये बाघ एक घर की दीवार पर चढ़ गया और वहां आराम से बैठ गया।
घर में बाघ की मौजूदगी की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आज सुबह बाघ के बेहोश हो जाने पर वन अधिकारियों ने उसे पिंजरे में बंद कर दिया और अपने साथ ले गए।
यह नजारा पीलीभीत जिले का है।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व मे आकर्षण का केंद्र बने बाघ…..।
घर मे घुसे बाघ को देखने के लिए हजारों की संख्या मे लोगों का लगा हुज़ूम शहर और गाँव से फैमिली को साथ लेकर बाघ के दीदार के लिए पहुँच रहे लोग
दीवार पर बैठे बाघ के दीदार के बाद दहशत के साथ आनंदित… pic.twitter.com/rd6XsrT1XK
— बेसिक शिक्षा: सूचना और सामग्री (@Info_4Education) December 26, 2023
जानकारी के मुताबिक, कल रात में बाघ पीलीभीत जिले के टाइगर रिजर्व जंगल से निकलकर कलीनगर क्षेत्र के अटकोना गांव में पहुंच गया। बाघ को दीवार पर बैठा देख आवारा कुत्तों के भौंकने से ग्रामीण सतर्क हो गए। आसपास के इलाकों में बाघ की खबर पहुंचने से दहशत फैल गई।
वहीं, लोगों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण बाघ जंगल से निकलकर घरों में घुसने लगे हैं। पीलीभीत एक बाघ अभयारण्य है और जिले में चार महीने में बाघ के हमलों में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। 2015 में टाइगर रिजर्व बनने के बाद से बाघ के हमलों की कम से कम चार दर्जन घटनाएं दर्ज की गई हैं।