Sunday, July 27, 2025
HomeLatestपंजाब में फिर बरामद हुआ टिफिन बम, मचा हड़कम्प

पंजाब में फिर बरामद हुआ टिफिन बम, मचा हड़कम्प

गुरदासपुर(TES): पंजाब में लगातार बम बरामद होने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुरदासपुर के थाना सदर के अधीन पड़ते गांव से पुलिस ने टिफिन बम और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

रेल यात्रा करने वाले सावधान, रेलवे ने फरवरी तक रद्द की ये गाड़ियां

पुलिस इस संबंध में कोई भी खुलासा नहीं कर रही। गत दिवस पुलिस ने दीनानगर पुलिस स्टेशन के एक गांव से करीब 1 किलो आर.डी.एक्स. और डैटोनेटर बरामद किए थे।

जबकि उससे पहले थाना भैणी मियां खा के क्षेत्र से 2 आरोपियों को पिस्तौल सहित गिरफ्तार करके उनकी निशानदेही पर ग्रेनेड बरामद किए थे।

पंजाब में गन कल्चर को बढ़ाएगी कांग्रेस ? मूसेवाला को MLA बनाएगा “लोकां दा चन्नी”

लगातार मिल रही विस्फोटक सामग्री के चलते पुलिस और भी सतर्क हो गई है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि पाकिस्तान स्थित खुफिया एजेंसियां भारत और पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

Join Us For More Updates, Click Here

spot_img