

Jalandhar: ईरान में पंजाब के तीन नागरिकों के लापता होने की खबर सामने आई है। भारतीय एम्बेसी ने बुधवार को जानकारी दी कि 1 मई से इन तीनों से संपर्क नहीं हो पाया है। यह मामला गंभीरता से लेते हुए एम्बेसी ने ईरानी अधिकारियों से संपर्क साधा है और उनकी तलाश के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लापता व्यक्तियों की पहचान हुषणप्रीत सिंह (जिला संगरूर), जसपाल सिंह (जिला एसबीएस नगर) और अमृतपाल सिंह (जिला होशियारपुर) के रूप में हुई है। ये तीनों 1 मई को तेहरान पहुंचे थे, लेकिन तभी से उनका कोई अता-पता नहीं चल पाया है।
भारतीय एम्बेसी ने बयान जारी कर कहा, “इन नागरिकों के परिवारों ने हमें सूचित किया कि उनके परिजन ईरान यात्रा के बाद से लापता हैं। हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए ईरानी प्रशासन से संपर्क किया है और मामले में पूरी गंभीरता बरती जा रही है।”
एम्बेसी के मुताबिक, वह लगातार लापता लोगों के परिवारों के संपर्क में है और हर संभव मदद दी जा रही है। भारतीय अधिकारी इस प्रयास में जुटे हैं कि जल्द से जल्द इन लोगों का पता लगाया जाए और उन्हें सुरक्षित भारत लाया जाए।
परिवारों को उम्मीद है कि ईरानी अधिकारियों और भारतीय मिशन की कोशिशों से जल्द ही कोई राहत भरी खबर मिलेगी।