

चंडीगढ़ (Exclusive): बीते दिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुलाकाते हैं खबरों की सुर्खियों में बनी रही। सियासत में इसकी चर्चा इसलिए भी थी क्योंकि कैप्टन अमरिंदर सिंह सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद सीधा अमित शाह से मीटिंग करने पहुंचे थे।
पंजाब कांग्रेस से लेकर पंजाब के किसान , सभी इस मीटिंग पर नजरें गड़ा कर बैठे थे। मिली जानकारी के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान कृषि कानूनों को वापस लेने की अपील की है।
इसी के साथ उन्होंने एक और बड़ी बात अमित शाह के साथ साझा की है। मुख्यमंत्री ने अमित शाह को बताया कि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन आतंकी हमले पंजाब में बार-बार हो रहे हैं। इस बारे में उन्होंने एक विस्तृत रिपोर्ट भी गृहमंत्री को सौंपी है। कैप्टन ने कहा कि इससे देश की सुरक्षा को बहुत बड़ा खतरा है ऐसे में उन्होंने केंद्रीय हथियारबंद पुलिस बलों की 25 कंपनियां तैनात करने की भी मांग की है।
उन्होंने कहा कि ड्रोन जैसे हमले को पहले ही खत्म करने के लिए हमारे एडवांस टेक्नोलॉजी होना बेहद जरूरी है। कैप्टन ने पंजाब के लगभग सभी जिलों के लिए एक टीम लैस करने की अपील की है।
आगामी विधानसभा चुनावों को देखे तो ऐसा भी कहा जा रहा है कि पंजाब में रेल बसों के साथ-साथ मंदिरों और किसानों पर भी इस समय खतरा बना हुआ है। इतना ही नहीं आरएसएस शाखा इन दफ्तरों में भाजपा, शिवसेना, निरंकारी भवन आदि पर भी आतंकी खतरे की चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द इसका हल करने की मांग की है।
आज मोदी से मुलाकात करेंगे कैप्टन
कहा जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कैप्टन नरेंद्र मोदी से कृषि कानूनों को वापस लेने की अपील कर सकते हैं। फिलहाल इस मीटिंग का क्या नतीजा आता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इन दोनों की मुलाकात के चर्चे जोरों पर दिखाई दे रहे हैं।