Wednesday, October 15, 2025
HomeLatestTrain में सफर करने वाले पहले पढ़ लें यह...

Train में सफर करने वाले पहले पढ़ लें यह खबर, 5 दिनों के लिए रहेंगी बंद

जालंधर (Exclusive): अगर आप भी रेलगाड़ी में सफर करते हैं तो जरा पहले अपनी ट्रेन कन्फर्म कर लें क्योंकि 5 दिन के लिए ट्रेनें बंद है।

दरअसल, जालंधर कैंट स्टेशन को रेनोवेट करने का काम चल रहा है, जिसके चलते 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। रेनोवेशन के काम से कई ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं।

जानकारी के अनुसार, रामा मंडी कैंट स्टेशन के शैड दोबारा बनाया जा रहा है। वहीं, पूरी बिल्डिंग का काम भी नए सिरे से शुरु किया जा रहा है। इसी के कारण, 12 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। हालांकि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है।

बता दें कि रद्द हुई ट्रेनों में लुधियाना से छेहरटा ट्रेन संख्या (04591), होशियारपुर से जालंधर सिटी ट्रेन संख्या (04597), छेहरटा से लुधियाना ट्रेन संख्या (04592), जालंधर सिटी से होशियापुर जाने वाली ट्रेन संख्या (04598), नंगल डैम से अमृतसर ट्रेन संख्या (14506), अमृतसर से नंगल डैम ट्रेन संख्या (14505), पठानकोट से पुरानी दिल्ली ट्रेन संख्या (22430) और पुरानी दिल्ली से पठानकोट ट्रेन संख्या (22429) शामिल हैं।

इसके अलावा 3 अक्टूबर को पठानकोट से जालंधर सिटी ट्रेन संख्या (04642), जालंधर सिटी से पठानकोट ट्रेन संख्या (06949) ट्रेन का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं, 4 अक्टूबर को न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर ट्रेन संख्या (04654), अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन संख्या (04653) हैं।

spot_img