Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestIELTS Center चलाने वाले हो जाए अलर्ट, एक्शन लेने...

IELTS Center चलाने वाले हो जाए अलर्ट, एक्शन लेने की तैयारी में सरकार

चंडीगढ़ (Exclusive): अगर आप भी IELTS सेंटर चलाते हैं तो जरा सावधान हो जाएं क्योंकि पंजाब सरकार IELTS सेंटरों पर एक्शन लेने की तैयारी में है।

दरअसल, पंजाब में उन IELTS सेंटर पर बड़ी कार्रवाई कर सकती हैं, जिन्होंने नियमित टैक्स नहीं दिया है। सरकार ने अलग-अलग जिलों में टैक्स ना भरने वाले IELTS सेंटरों के खिलाफ प्लान तैयार कर लिया है, जिसपर जल्द कार्रवाई की जा सकती है।

नियमित टैक्स ना भरने के कारण सरकार को करोड़ो रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है। इसी के चलते सरकार ने यह कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि पंजाब के करीब 703 IELTS सेंटर आयकर विभाग की जांच रडार पर हैं। आयकर विभाग ने 50 लाख से लेकर 3 करोड़ रुपए तक का टैक्स चोरी का खुलासा किया है।

अधिकारियों का कहना है कि टैक्स ना भरने वाले सैंटरों को जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, शॉट लिस्टिड ज्यादातर सेंटर मोहाली, अमृतसर, जालंधर, पटियाला, लुधियाना और बठिंडा में मौजूद है।

गौरतलब है कि वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने इसके लिए हर जिले में एक खास टीम का गठन किया है। जिन सेंटरों से टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं, जांच के बाद सबसे पहले उनसे टैक्स वसूला जाएगा। अगर कोई भी सेंटर नियमों का उल्लंघन करता है या नोटिस के बाद भी टैक्स नहीं चुकाता तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि सेंटर पर ताला भी लगाया जा सकता है।

spot_img