नेशनल (TES): मौसम विज्ञान विभाग ने गर्मी को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। विभाग का कहना है कि इस साल गर्मी में तापमान बेहद अधिक रहने वाला है। ऐसे में भारतवासियों को बेहद चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं गर्मियों में दोपहर के समय कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम तो मानो कैंसिल ही करना पड़ेगा।
इन जगहों पर अप्रैल से जून तक होगा ऐसा तापमान
मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तरपश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों तथा प्रायद्वीपीय क्षेत्र के अलावा देश के अधिकतर भागों में अप्रैल से जून तक तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। इस समय मध्य, पूर्वी और उत्तरपश्चिमी भारत के अधिकतर भागों में अधिक गर्मी रह सकती है।
IMD के महानिदेशक ने कही ये बात
IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन दौरान बताया कि देश के बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, हरियाणा आदि के कुछ हिस्सों में गर्मी अधिक देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि अ्प्रैल से जून तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उत्तरपश्चिमी भारत के कुछ भागों के इलावा अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रह सकता है।
देश के इन हिस्सों में सामान्य या कम रह सकता तापमान
आगे बात करते उन्होंने कहा कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उत्तरपश्चिमी भारत के कुछ भागों में ज्यादातर तापमान सामान्य या कम रहने की आशंका है। वहीं पूर्वोत्तर और उत्तरपश्चिमी भारत व प्रायद्वीपीय क्षेत्र के कई हिस्सों को छोड़कर बाकी जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे अधिक रह सकता है।
अप्रैल में बारिश होने की आशंका
वहीं मार्च के अंत में मौसम ठंडा सा हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अप्रैल में भी बारिश हो सकती है। देश के उत्तरपश्चिमी, मध्य और प्रायद्वीपीय क्षेत्र के अधिकतर भागों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। मगर पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।