मोगा (TE):पंजाब के मोगा का लंडे गांव का नाम काफी प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि इस गांव में ज्यादातर लोग पढ़े-लिखे हैं। ऐसे में इस गांव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि गांव के प्रधानाध्यापक सरवन सिंह के पड़पोते करणदीप सिंह बराड़ ने कनाडा में उनका व पंजाब का नाम रोशन कर दिया है।
करणदीप सिंह ने कनाडा में हासिल किया यह मुकाम
जानकारी के लिए बता दें कि सरवन सिंह के पड़पोते करणदीप सिंह कनाडा में पायलट बन गए हैं। ऐसे में उन्होंने अपने परिवार, गांव, राज्य व देश का नाम रोशन किया है। बता दें, पूर्व जिला इकाई अफसर प्रदीप सिंह बराड़ व पूर्व प्रिंसिपल गुरदीप कौर बराड़ का पुत्र करणदीप सिंह बराड़ कुछ साल पहले कनाडा रवाना हुआ था।
वह वहां स्टडी बेस पर गया था। ऐसे में अपनी मेहनत व लगन से करण ने ब्रिटिश कोलंबिया शहर डैलटा में मशहूर अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट सेंटर में दाखिला लिया। इसके बाद उसने परीक्षा पास कर एक निजी विमान उड़ान का लाइसेंस प्राप्त किया है।
भारतीय किसान यूनियन खोसा पंजाब, करण को करेंगे सम्मानित
इस खुशबरी खबर को सुनकर हर कोई करणदीप व उनके परिवार को बधाई दे रहा है। करण की इस जीत ने हर पंजाबी का सिर ऊंचा कर दिया है।
इस खास अवसर पर करण के दादा सुमितर सिंह, पिता प्रदीप सिंह बराड़, माता गुरदीप कौर बराड़ को रिश्तेदारों व दोस्त शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि भारतीय किसान यूनियन खोसा पंजाब, भारत करण बराड़ की इस बड़ी उपलब्धि पर उसे सम्मानित करेगा।