

चंडीगढ़ (TES): पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को कल शाम एनआईए की टीम ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर रोक लिया। टीम ने उन्हें दुबई की फ्लाइट पकड़ने ने दी। इसके साथ ही सिंगर से एयरपोर्ट पर ही पूछताछ की गई। बता दें, गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या होने के बाद भी मनकीरत औलख काफी चर्चा में रहे थे।
हाईकोर्ट का रुख करेंगे गायक
एनआईए की टीम द्वारा गायक को रोका गया व फ्लाइट में चलने नहीं दिया गया। ऐसे में सिंगर को अपने घर वापस जाना पड़ा। अब लगता है कि सिंगर मनकीरत अब हाईकोर्ट की ओर रुख कर सकते हैं। वे एनआईए के ऐसे बर्ताव से काफी दुखी हुए हैं। कहा जा रहा है कि गायक को विदेश जाने से रोकने के खिलाफ वे हाईकोर्ट में पटीशन दायर कर सकते हैं।
ये हैं पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दें, बीती शाम सिंगर मनकीरत औलख दुबई की फ्लाइट पकड़ने के लिए चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे। वे वहां शो करने जा रहे थे। मगर वहां पर एनआईए की टीम ने पहुंचकर उन्हें रोक दिया। टीम ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया। इसके साथ ही सिंगर से करीब 2 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद सिंगर को उनका पासपोर्ट वापस कर दिया गया और वे अपने घर लौट आए।
एनआईे की टीम ने कहा
एनआईए की टीम ने गायक से कहा कि गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच अभी चल रही है। ऐसे में वे उनकी मंजूरी के बिना देश से बाहर नहीं जा सकते हैं। वहीं मूसेवाला की हत्या के बाद मनकीरत औलख काफी चर्चा में आ गए थे। ऐसे में अब लगता है कि उनकी मुसीबत और बढ़ रही हैं।