जालंधर (TES): गायक सिद्धू मूसेवाला के कत्ल को 1 साल होने को आया है। मगर अभी तक उनके कातिलों को सजा नहीं मिल पाई है। वहीं कुछ समय पहले दिवंगत सिद्धू का ‘मेरा नाम’ गाना रिलीज हुआ है। उनके गाने के कई रिकॉर्ड बना लिए है। ऐसे में आज भी लोग गायक को भूल नहीं पाए हैं। वहीं गायक अपनी गायकी से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं।
पंजाबी सिंगर जैजी बी का आया बयान
इसी बीच पंजाब से विदेशों तक अपने गानों की धूम मचाने वाले सिंगर जैजी बी का एक बयान सामने आया है। एक चैनल इंटरव्यू दौरान गायक जैजी ने दिवंगत सिद्धू की खूब तारीफ की है। उन्होंने सिंगर के साथ काम करने की अपनी इच्छा जाहिर की, जो अधूरी रह गई है। सिद्धू की तारीफ करते जैजी बी ने कहा कि गांव से कनाडा जाना उसके बाद दोबारा गांव आकर इतना नाम कमाना अपने आप में ही बड़ी बात है। इसके साथ ही जैजी ने कहा कि सिद्धू जिस तरह अपने पेरेंट्स की इज्जत करते थे, वह हर किसी के लिेए एक मिसाल कायम कर रहा था। ऐसे में हम कह सकते हैं कि वे एक कमाल के व्यक्ति थे।
म्यूजिक इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल
यहां आपको बता दें कि सिंगर जैजी बी ने म्यूजिक इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिए है। उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री में सन 1993 में ‘घुग्गीयां दा जोड़ा’ टेप से आए थे। अप्रैल के महीने में उनकी इस टेप को 30 साल पूरे होने जा रहे हैं। इंटरव्यू में अपने गायकी के इस शानदार सफर के बारे में बात करते जैजी बी ने कहा कि में अपनी जिंदगी दौरान एक काम नहीं कर पाया। इसके साथ ही इसे कभी किया भी नहीं जा सकता है। वे काम था सिंगर सिद्धू मूसेवाला के साथ काम करना। आगे उन्होंने कहा कि हो सकता है कि किस्मत को ये मंजूर नहीं था। मगर फिर भी अपने गीतों से सिद्धू हमेशा हमारे दिलों में राज करेंगे। वे अमर रहेंगे।