

बठिंडा (Exclusive): पंजाबी गायक के.एस. मक्खन अपने नए गाने से पहले ही विवादों में फंस गए हैं। दरअसल, पंजाबी गायक की नई रिलीज “जमीन द रोला” को लेकर बठिंडा के SSP और DC के पास शिकायत पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार, केएस मक्खन व उसके साथी सत्ती लोहा खेड़ा के खिलाफ हथियारों को प्रमोट करने का केस दर्ज करवाया गया है। शिकायतकर्ता पंडित राव धरनेवर ने उनके खिलाफ बठिंडा में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्होंने अपने नए गाने “जमीन द रोला” में हथियारों को प्रमोट किया है। उन्होंने सरकार से उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है। साथ ही शिकायतकर्ता ने सरकार को उक्त सीन को हटाने की अपील की है।
बता दें कि इससे पहले भी के.एस. मक्खन नाजायज हथियार को लेकर विवादों में रह चुके हैं। सरी पुलिस ने नाजायज हथियार रखने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार भी किया था। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।