नई दिल्ली (TES): स्पीड और स्टाइल को पसंद करने वाले लोगों के लिेए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, जापान की बाइक बनाने वाली कंपनी के मालिक ने यामाहा के चार दशक पुराने मॉडल को नए अवतार में पेश करने का फैसला किया है। बता दें, Yamaha RX100 साल 1985 में पहली बार जब लॉन्च हुई तो ये लोगों की पहली पसंद बन गई थी। अब कंपनी इसी मॉडल को नए अवतार में लॉन्च करने वाली है। ऐसे में करीब 38 साल बाद कंपनी इस बाइक को दोबारा से नए फीचर में लॉन्च करने वाली है।
बता दें, Yamaha RX100 देशभर के युवाओं की पसंदीदा बाइक रही है। स्पीड, पिकअप और रेट्रो डिजाइन इसकी खासियत थी। इतना ही नहीं बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी एक्ट्रर इस बाइक को इस्तेमाल करते नजर आए थे। मगर 1996 में सख्त उत्सर्जन मानदंडों के चलते इस बाइक का उत्पादन बंद करने की नौबत आ गई।
बाइक में होंगे ये बदलाव
मिली जानकारी के अनुसार, नई यामाहा RX100 एक बड़े और शक्तिशाली फ्यूल-इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाएगी। इसके साथ ही विश्व,नीय कंप्यूटर की तलाश कर रहें ग्राहकों के लिए मोटरसाइकल में एक छोटे इंंजर के साथ पेश करने की उम्मीद है। इसके साथ ही बाइक में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), इलेक्ट्रिक स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे नए फीचर्स उबलब्ध होने की संभावना है।
कितने में बिकेगी बाइक
वैसे तो इस बाइक के लॉन्च होने का समय अभी तय नहीं हुआ है। मगर कहा जा रहा है कि साल 2023 के आखिर या 2024 की शुरुआत में ये बाइक ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। बात इस बाइक की कीमत की करें तो ये करीब 1.25 से 1.5 लाख रुपए की हो सकती है।
नए चेसिस पर बनेगी मोटरसाइकल
नए प्लेटफॉर्म पर तैयार होने वाली इस बाइक में नया सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल सकतातैयार बना रियर सस्पेंशन लगा होगा। कहा जा रहा है कि इस बाइक में आगे के डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपको भी बाइक्स का शौक है तो इस शानदार मोटरसाइकल को खरीदकर अपने घर ले जा सकते हैं।