Thursday, October 16, 2025
HomeBreaking Newsनहीं रहे 'प्रतिज्ञा' सीरियल के ये दमदार एक्टर, किडनी...

नहीं रहे ‘प्रतिज्ञा’ सीरियल के ये दमदार एक्टर, किडनी फेल होने से हुई मौत

बॉलीवुड डेस्क (Exclusive): बीते कई दिनों से फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से तमाम ऐसी दर्दनाक खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला छोटे पर्दे से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मन की आवाज प्रतिज्ञा से घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता अनुपम श्याम का 63 साल की उम्र में देहांत हो गया है।

उनके निधन के बाद पूरी इंडस्ट्री उनको श्रद्धांजलि दे रही हैं। अभिनेता अनुपम श्याम छोटे पर्दे के साथ-साथ कई फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं। मन की आवाज प्रतिज्ञा में वह एक दमदार किरदार में नजर आए थे। जानकारी के अनुसार वह लंबे समय से अस्पताल में दाखिल थे जिसकी वजह से वह आर्थिक मदद भी मांग रहे थे। बीती रात उनकी दोनों किडनी या फेल होने के बाद उनका देहांत हो गया।

spot_img