हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि घर में तुलसी का पौधा लगाने से सुख-समृद्धि, सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और खुशहाली बनी रहती है। वहीं, तुलसी में रोजाना जल डालने से रोग दोष भी दूर हो जाते हैं। इसके अलावा तुलसी की एक चीज आपकी सभी आर्थिक समस्याओं को भी दूर कर सकता है।
तुलसी का जल
कहते हैं कि तुलसी में भगवान विष्णु का वास होता है और जहां यह पौधा रखा जाता है वहां माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। तुलसी के साथ-साथ उसके जल को भी शुद्ध और शुभ माना जाता है।
तुलसी के जल से करें ये उपाय
तुलसी की पत्तियों को तोड़कर रातभर साफ पानी में भिगोकर रख दें। सुबह घर की साफ-सफाई करें और पूजा करने के बाद उस का पूरे घर में छिड़काव करें। माना जाता है कि इससे घर की सारी नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है।
ऐसे रखें तुलसी का जल
ध्यान रखें कि तुलसी का जल हमेशा तांबे के लोटे में डालकर मंदिर में रखें। चूंकि इसे माता का स्वरूप माना जाता है।
श्रीकृष्ण को करवाएं स्नान
अगर घर के मंदिर में श्रीकृष्ण और भगवान विष्णु की मूर्ति रखी है तो जल या कच्चे दूध में तुलसी डालकर भगवान को स्नान करवाएं। मान्यता है कि इससे भगवान प्रसन्न होते हैं।
तुलसी को जल चढ़ाते समय करें ये काम
तुलसी को जल चढ़ाते समय “ॐ – ॐ” मंत्र का 11 या 21 बार जप करें। मान्यता है कि इससे सभी आर्थिक समस्याएं दूर होती है और धन के मार्ग खुलते हैं।