

लुधियाना (TE): आज मान सरकार ने कैबिनेट में फेरबदल किया है। ऐसे में सरकार ने 2 नए चेहरे पार्टी में शामिल किए हैं। इसी के चलते एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लंबे समय के बाद जालंधर व हल्का करतारपुर की लोकल बॉडीज मंत्री की कुर्सी वापस आ गई है।
दरअसल, सरकार ने अब पूर्व पुलिस अधिकारी बलकार सिंह को लोकर बॉडीज मंत्री के रुप में चुना है। वे ही जालंधर के हल्का करतापुर के विधायक माने गए हैं। इससे पहले विधायक रहे चौधरी जगजीत सिंह ने पंजाब राज्य के लोकल बॉडीज मंत्री की सीट पर काम किया है। वहीं जालंधर से मनोरंजन कालिया व चुन्नी लाल भगत भी लोकल बॉडीज मंत्री का पद संभाल चुके हैं।
अमृतसर में लंबे समय तक रही यह कुर्सी
जानकारी के लिए बता दें कि लोकल बॉडीज मंत्री की कुर्सी लंबे समय तक अमृतसर में थी। इसके लिए निवर्तमान लोकल बॉडीज मंत्री इंद्रबीर निज्जर, नवजोत सिद्धू व अनिल जोशी के नाम सामने आए थे।
बता दें, जालंधर और अमृतसर के साथ पटियाला से ब्रह्म महिंद्रा और होशियारपुर से तीक्ष्ण सूद भी लोकल बॉडीज मंत्री के पद में कार्यरत रह चुके हैं। हालांकि आप सरकार आने से शुरु-शुरु में सीएम मान ने कुछ समय के लिए इस विभाग को अपने पास रखने का फैसला किया था।
बादल के गांव को भी फिर मिलेगी यह कार
यहां आपको बता दें कि सीएम मान द्वारा कैबिनेट में यह बदलाव करने का संबंध पूर्व सीेएम बादल के गांव से भी माना गया है। बता दें, गुरमीत सिंह लंबी हल्का से बादल को हराकर ही नए मंत्री बने हैं। ऐसे में इनके विधायक बनने से बादल सरकार को फिर से झंडी वाली कार रखने की अनुमति मिल गई है।
दरअसल, दिवंगत प्रकाश सिंह बादल के साथ उनके परिवार से सुखबीर बादल, हरसिमरत बादल और मनप्रीत बादल लंबे समय तक पंजाब व केंद्र सरकार में मंत्री के पद पर नियुक्त रहे हैं। मगर इस समय पंजाब में न तो अकाली दल की सरकार है और न ही कांग्रेस की। वहीं बात केंद्र की भाजपा सरकार की करें तो हरसिमरत बादल ने भी इस पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में अब गुरमीत सिंह बादल सरकार के नए मंत्री बने हैं।